.
नाहन: दीपावली के अवसर पर वाल्मीकि समाज के युवाओं ने “नव-निर्मिति वाल्मीकि जी चौक” की सफाई और सुंदर सजावट की। सभी युवाओं ने मिलकर न सिर्फ चौक को धोया और फूलों से सजाया। इस सेवा कार्य में
कन्हा नरूला,अमन सोढी,करण(किम्मू),तनमय,अतुल,दक्ष नरनौल मौजूद करते है।