
नाहन: निजी अस्पताल आम आदमी की उम्मीद पर खड़े नहीं उतर पा रहे हैं। जब हम इन अस्पतालों की जरूरत पड़ती है तो हम लोगों को लगता है कि बस अब लूटने का समय आ गया है।… पैसे देने के बाद भी उपचार की उम्मीद नहीं की जा सकती है।… नाहन में एक निजी अस्पताल द्वारा हाल ही में एक महिला हो एंबुलेंस के माध्यम से चंडीगढ़ ले जाएगा लेकिन इस दौरान जहां ज्यादा फीस ली गई वहीं साथ में कोई भी स्वास्थ्य कर्मी नहीं भेजा गया जिस रास्ते में उन्हें काफी परेशानी झेलनी पड़ी।… स्थानीय निवासी मनीष ठाकुर, उदय सिँह ने बताया कि नाहन मेडिकल कॉलेज में 108 के अलावा अतिरिक्त कोई एंबुलेंस सेवा नहीं है। इस स्थिति में निजी अस्पताल से एंबुलेंस बुलाई जाती है, जो में एंबुलेंस के पास कोई भी हेल्थ वर्कर नहीं होता है जो रास्ते में मरीज की देखभाल कर सके। …. प्रदेश सरकारों को निजी अस्पतालों की मनमानी व मेडिकल कॉलेज में सुविधा देने के लिए बेहतर कदम उठाने चाहिए ताकि एक आम आदमी अपना उपचार तो सही से करवा सके।
…..
