…
नाहन: कांग्रेस पार्टी के युवा नेता जयदीप शर्मा ने आँजभोज नघेता गाँव मे सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना(NSS) कैंप का बतौर मुख्य अतिथि आज शुभारंभ किया ! जयदीप शर्मा ने सभी बच्चों
, अध्यापकों , स्कूल प्रबंधन,स्थानीय जनता व युवाओं का स्वागत करने के लिए धन्यवाद किया! जयदीप शर्मा ने कहा(NSS) की स्थापना 1969 मैं की गई थी!यह राष्ट्रीय पिता महात्मा गांधी जी के ” सेवा ही सच्चा जीवन है” के विचारों से प्रेरित एक युवा कार्यक्रम है!(NSS) का उद्देश्य राष्ट्रीय एकता और भाईचारा को मजबूत करना है! इससे विद्यार्थियों में नेतृत्व, अनुशासन, आत्मनिर्भरता और सेवा भाव विकसित होता है! जयदीप शर्मा ने सभी स्कूलों से आए छात्रों को सुनहरे भविष्य के लिए हार्दिक शुभकामनाएं! इस अवसर पर नघेता पंचायत के उप प्रधान ओमप्रकाश शर्मा जी, सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रधानाचार्य कमल तोमर, कार्यक्रम अधिकारी कमलेश शर्मा, संजय तोमर, आशा शर्मा, सुदेश शर्मा रामेश्वर, प्रदीप पुंडी,आशा पुंडीर, नौशाद अली,रमेश ठाकुर, मोहम्मद रिजवान,पवन शर्मा सोनी चौहान,वार्ड मेंबर ललित शर्मा अर्जुन, निखिल, हर्ष आदि उपस्थित रहे!
