
नाहन: जिला सिरमौर में माजरा शिक्षा खंड के तहत राजकीय माध्यमिक पाठशाला माध्यमिक पाठशाला चिया मतियाना में अतिरिक्त भवन की मांग को लेकर आज स्कूल का एक प्रतिनिधि मंडल उपायुक्त सिरमौर से मिला।.. इसमें उन्हें उपायुक्त को बताया की पाठशाला में छठी, सातवीं, आठवीं कक्षा में 27 के करीब बच्चे हैं और अतिरिक्त भवन होने न होने के कारण उन्हें पढ़ाई करने में दिक्कत का सामना करना पड़ता है।.. प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि जल शक्ति विभाग का एक भवन खाली है जिसमें बच्चे पढ़ाई कर सकते हैं।.. प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि ल जब तक उनके स्कूल का भवन नहीं बनता तब तक अस्थाई तौर पर उक्त भवन को उपलब्ध करवाया जाए।
