
नाहन: पुलिस थाना पुरुवाला की टीम ने एक सट्टे बाज को दबोचा है। जानकारी के अनुसार पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सुरेश कुमार गांव अम्बीवाला डाक घर गोरखुवाला पांवटा साहिब के पास से 720 रुपए सट्टा पर्चीयो के साथ बरामद किए हैं। पुलिस के मुताबिक सुरेश ₹1 के बदले 80 कहकर सट्टा लगा रहा था। पुलिस ने सुरेश के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।
