नाहन: नाहन के जागरूक युवाओं ने शहर को स्वच्छ सुंदर बनाने के लिए ग्रीन पीस क्लब का गठन किया है। इस क्लब के सदस्यों का मकसद शहर को साफ सुथरा करना है। क्लब पिछले कुछ समय से सक्रिय है और शहर के विभिन्न भागों में साफ सफाई से जुड़े कार्य कर रहा है।.. आज आज युवाओं के समूह ने विला राउंड में साफ सफाई की इधर उन्हें बिना ग्राउंड में पड़े प्लास्टिक के पॉलिथीन व बोतलों को इकट्ठा किया। युवाओं का क्लब लोगों का अपने क्षेत्र में साफ सफाई करने के लिए भी जागरूक कर रहा है। इस क्लब में पीयूष पवार वरुण चौहान अक्षु जोशी चमन चौहान कपिल सूरज विजय ठाकुर अंकुश ठाकुर है।
