….. 
नाहन: पथ परिवहन पेंशनर्ज आज कल्याण संगठन की एक बैठक सिरमौर इकाई के मुख्य सलाहकार नै न सिंह की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में पेंशनर्ज की समस्याओं के बारे में चर्चा की गई।… बैठक में 12 नवंबर को कुल्लू में होने वाली राज्य स्तरीय बैठक के बारे में भी चर्चा की गई।.. जिसमें जिला से भी पदा धि कारी शिरकत करेंगे।… बैठक में पेंशनर्ज को समय पर पेंशन न दिए जाने भाई रोज प्रकट किया इसी तरह पेंडिंग पड़े डीऐ, मेडिकल बिलो के बारे में भी चर्चा की गई।.. बैठक में पथकहा गया कि सरकार परिवहन निगम के पेंशनर्ज के साथ भेदभाव कर रही है।
