
नाहन: राजकीय शमशेर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय एवं राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नाहन में आज विद्यार्थियों के जूनियर रेड क्रॉस (JRC) समूहो के लिए प्राथमिक उपचार प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य विद्यार्थियों में स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाना तथा आपातकालीन परिस्थितियों में तुरंत सहायता प्रदान करने की क्षमता विकसित करना था।
यह प्रशिक्षण राज्य रेडक्रॉस एवं जिला रेडक्रॉस शाखा सिरमौर के सयुंक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया। जिसमे राज्य रेडक्रॉस के समन्वयक वीरेंद्र सिंह बिष्ट व् गृह विभाग की प्लाटून कमांडर संतोष कुमारी तथा उनकी टीम ने भाग लिया इस शिविर में छात्रों को हृदय पुनर्जीवन (CPR), घाव की देखभाल, रक्तस्राव रोकना, फ्रैक्चर या हड्डी टूटने की स्थिति में सहायता, जलने तथा बेहोशी जैसी स्थितियों में प्राथमिक उपचार देने के व्यावहारिक तरीके सिखाए गए।
विद्यालय की प्रबंधन ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों में सामाजिक उत्तरदायित्व, सहानुभूति और नेतृत्व के गुण विकसित करते हैं। सभी जीआर सी सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और व्यावहारिक सत्रों में सक्रियता से हिस्सा लिया।
राज्य रेडक्रॉस के समन्वयक वीरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम विद्यालय की उस प्रतिबद्धता को दर्शाता है जिसके तहत विद्यार्थियों में स्वास्थ्य शिक्षा और सामुदायिक सेवा की भावना विकसित की जाती है, जो कि जूनियर रेड क्रॉस आंदोलन के उद्देश्यों के अनुरूप है।
इस कार्यक्रम में दोनों विद्यालयों के जूनियर रेडक्रॉस ग्रुप् के लगभग 65 विद्यार्थियों सहित शिक्षकों ने भी भाग लिया।
