नाहन: कच्चा टैंक पुलिस चौकी की टीम ने गुप्त सूचना पर पिछले कल बुद्धवार को कूड़ा गाड़ी चलाने वाले एक युवक के कब्जे से 0.62 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। जानकारी के अनुसार पुलिस ने हर्षत निवासी मोहल्ला वाल्मीकी नगर नाहन को 0.62 चिट्टा के साथ गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार हर्षत महिन्द्रा पिकअप नं. UA07P-7057 में कूड़ा गाड़ी लेकर जा रहा था। पुलिस ने हर्षत को ढाबो मोहल्ला के समीप रोकर चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने इसमें ND&PS एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।.. इस मामले में पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद सड़क में सुबह से शाम तक
कार्रवाई की।
