… 
नाहन: सिरमौर पुलिस ने राजगढ़ व काला आम में अलग-अलग मामलों में शराब का अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। यहां पहले मामले में राजगढ़ पुलिस टीम ने हाब्बन में गोपाल सिंह जो अपनी करियाना दुकान में अवैध शराब की खरीद फरोख्त का धन्धा करता है, कि करियाना दुकान की तलाशी के दौरान अन्दर एक गत्ता पेटी के अन्दर 08 अदद बोतले कांच देसी शराब मार्का सन्तरा नं० 1 प्रत्येक 750 ML For sale in HP only बरामद हुई। जिस पर आरोपी गोपाल सिंह उपरोक्त के विरुद्ध पुलिस धाना राजगढ़ में हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। उधर कालाआम में पुलिस टीम ने मैनथापल में गुप्त सूचना के आधार पर अनिल कुमार पुत्र निवासी गांव गलौड़ी डा० लाहड़पुर त० बिलासपुर जिला यमुनानगर हरियाणा के पास से एक बोरु जिसके अन्दूर एक गत्ता पेटी के अन्दूर 12 बोतल शराब देशी मार्का संतरा न० 1 प्रत्येक 750 ML For sale in Himachal Pradesh only ब्रामद की। जिस पर आरोपी अनिल कुमार उपरोक्त के विरुद्ध आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया।
