नाहन: उत्तराखंड के देहरादून में हुई ऑल इंडिया फॉरेस्ट स्पोर्ट्स मीट में वन विभाग हिमाचल की बास्केटबॉल टीम ने कांस्य पदक जीता है। वन विभाग हिमाचल की टीम में डिप्टी रेंजर विशाल कुमार, वन विभाग नाहन की टीम में डिप्टी रेंजर रोहित सैनी डिप्टी रेंजर जगमोहन, डिप्टी रेंजर डिप्टी रेंजर सुशील कुमार डिप्टी रेंजर राजेश राणा, डिप्टी रेंजर प्रशांत व वनरक्षक चंचल,अजय, धुनी चंद,ऋषभ रहे।… हिमाचल की इस टीम में नाहन से डिप्टी रेंजर विशाल कुमार, डिप्टी रेंजर रोहित सैनी ने
भी भाग लिया और अपनी प्रतिभा दिखाई।
