….
नाहन: नगर परिषद के टाउन आज जनरल हाउस का आयोजन किया गया। हाउस में शहर के विभिन्न मुद्दों को लेकर विशेष चर्चा की गई।.. जिसमें मुख्य चर्चा शहर में नगर परिषद की प्रोपटी एक से अधिक जगह का किराए का मालिक नहीं बन पाएगा कोई भी व्यक्ति। इसमें नगर परिषद की दुकानों में एक व्यक्ति को एक ही दुकान किराए पर दी जाएगी।…जल हाउस में कहां गया व्यक्ति को एक ही दुकान किराए पर दी जाएगी। एक व्यक्ति एक ही दुकान किराए पर ले सकता है।…उधर बैठक में पेंडिंग पड़े विकास कार्यों को लेकर भी चर्चा की गई जिसे जल्द निपटने के लिए निर्देश दिए गए।… बैठक में नगर परिषद की अध्यक्ष श्यामा पुंडीर, नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी संजय कुमार अन्य सभी वार्डों के पार्षद मौजूद रहे।
