नाहन: शिलाई में नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने दो व्यक्तियों के पास से 1.584 किलो ग्राम चरस बरामद की है। जानकारी के अनुसार सिरमौर पुलिस की टीम ने फेड्डुवाला में नाकाबंदी में एक कार नं० HP01N0502 रोन हाट की तरफ से शिलाई की ओर आ रही थी। जिसे शक के आधार पर रोक कर उसमें बैठे दो व्यक्तियों से उनके नाम पता पूछे गये जिन्होंने ने तुला राम व रामचन्द्र पुत्र गांव बिन्डला डा० मिल्ला तह० शिलाई जिला सिरमौर हि०प्र० बतलाया। चैक करने पर जिनके कब्जा से 1.584 कि० ग्रा चरस बरामद करने में सफलता प्राप्त की गई है। उपरोक्त दोनों आरोपियों के विरुद्ध पुलिस थाना शिलाई में ND&PS Act के तहत मामला दर्ज किया।
