….
नाहन: माजरा में बारात से गहने चोरी करने के मामले में पकड़ा गया नीतीश कुमार 2015 में दिल्ली गेट में एक अन्य चोरी में भी संलिप्त था। इस केस में नीतीश को अदालत से उद्घोषित अपराधी घोषित किया था।… नीतीश ने 2015 में दिल्ली गेट के समीप एक व्यक्ति का बैग चुराया था जिसमें पैसे थे।.. इस मामले में पुलिस नीतीश की तलाश में पहले ही थी। गौर हो कि पुलिस ने हाल ही में माजरा में बारात की एक गाड़ी में से आभूषण चोरी मामले में नीतीश निवासी गाँव कडिया सांसी डॉक घर पिपलिया रसोदा, जिला राजगढ़, मध्य प्रदेश को गिरफ्तार किया था। …. बहरहाल पुलिस इस केस में लगातार तपतीश में
जुटी हुई है।
