.
नाहन: जिला मुख्यालय नाहन में यातायात पुलिस कर्मी एलसी राहुल पवार अपनी ड्यूटी बड़ी ईमानदारी से करते हैं।.. यातायात का उल्लंघन करने वालों को वह कभी बक्शते नहीं है।… आज भी ऐसे ही वाक्या रानीताल के समीप
सामने आया जब एक मोटरसाईकिल चालक बिना हेलमेट एक मोटरसाईकिल दौड़ा रहा था। इस दौरान पुलिस कर्मी ने युवक को सीटी भी मारी। लेकिन युवक मोटरसाईकिल आगे गली में लेकर चला गया। उधर यातायात पुलिस कर्मी राहुल ने भी में एक गली में जाकर उसका चालान किया।… राहुल पंवार इसी अपनी ड्यूटी को अंजाम देकर मोटर व्हीकल एक्ट के नियमों का उल्लंघन करने वालों को सबक सीखाते है।
