… 
नाहन: आंगनवाड़ी वर्करज एवं हेल्परज यूनियन ने राष्ट्रीय आहवाहन पर आज प्रोजेक्ट पच्छाद में आंगनवाडी की समस्याओं पर राज्य सचिव वीना शर्मा और प्रोजेक्ट पछाद महासचिव शामा शर्मा की अध्य्क्षता ने एसडीएम सराहां के माध्यम से सांसद को और प्रदेश के मुख्यमंत्री को माँग पत्र दिया गया। जिसमे आंगनवाड़ी वर्करज को आ रही समस्यााओं पर केंद्र और राज्य सरकार का ध्यान आकर्षित किया गया।
आंगनवाड़ी वर्कर्स एवं हेल्पर्स यूनियन ने सरकार पर दो गंभीर मुद्दों पर कठोर आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य सरकार महिला कर्मचारियों के अधिकारों और स्वास्थ्य सुरक्षा दोनों पर हमला कर रही है। . मातृत्व अवकाश पर अवैध “1 साल सेवा शर्त”।
महासचिव वीना शर्मा ने कहा कि मातृत्व अवकाश को एक वर्ष की सेवा से जोड़ना मातृत्व लाभ अधिनियम 1961 व संशोधन 2017 और संविधान के अनुच्छेद 42 का उल्लंघन है।
मातृत्व अवकाश नियुक्ति के पहले दिन से अधिकार है, न कि सरकार की कृपा।
आयुष्मान कार्ड बनने के बाद पहले से बने हिम-केयर कार्ड निष्क्रिय हो गए हैं और नए कार्ड बन नहीं पा रहे, जिससे कई परिवार पूरी तरह स्वास्थ्य सुरक्षा से बाहर हो गए हैं।
यूनियन ने अपनी मांगों में मातृत्व अवकाश पहले दिन से लागू किया जाए और 1 साल की शर्त तत्काल हटाई जाए। आयुष्मान कार्ड बनने के बाद भी हिम-केयर लाभ बंद न किया जाए। हिम-केयर कार्ड बनाने की तकनीकी समस्याएँ तुरंत दूर की जाएँ।
सभी प्रभावित परिवारों को तत्काल स्वास्थ्य सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।
यूनियन ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि सरकार ने तुरंत सुधार नहीं किए तो संघर्ष प्रदेश–व्यापी और तेज़ होगा।
