Close Menu
    Facebook X (Twitter) Instagram
    • होम
    • हिमाचल
    • सिरमौर
    • क्राइम
    • दुर्घटनाएं
    • राजनैतिक
    Wednesday, December 10
    NewsOnFaceNewsOnFace
    • होम
    • हिमाचल
    • सिरमौर
    • क्राइम
    • दुर्घटनाएं
    • राजनैतिक
    NewsOnFaceNewsOnFace
    Home»सिरमौर»….पटवारी कानूनगो महासंघ ने उपायुक्त के साथ अपनी मांगों को लेकर बैठक की…..
    सिरमौर

    ….पटवारी कानूनगो महासंघ ने उपायुक्त के साथ अपनी मांगों को लेकर बैठक की…..

    By Ajay DhimanDecember 10, 2025
    Facebook Twitter WhatsApp

    ..
    नाहन: पटवारी कानून को महासंघ की एक बैठक आज उपायुक्त सभागार में हुई। इस बैठक में उपायुक्त प्रियंका मुख्य रूप से भाग लिया। यहां पटवारी का कानूनगो महासंघ मांग ने विभिन्न मांगों को लेकर उपायुक्त से चर्चा की। इस दौरान अतिरिक्त उपायुक्त व राजस्व अधिकारी भी मौजूद रहे। बैठक में महासंघ अपनी मांगों को दोहराते हुए सी श्रेणी के उप-मण्डलाधिकारी कार्यालयों में रिकोर्ड रूम स्थापित किए जाएं तथा आवश्यक पद सृजित किए जाने की मांग की। इसी तरह जिला सिरमौर में पच्छाद व संगडाह में रिकोर्ड रुम अनाधिकृत तौर पर चलाये जा रहे हैं या तो उक्त रिकोर्ड रुम को अधिसूचित किया जाए या रिकोर्ड वापिस रिकोर्ड रुम स्थानांतरित किया जाने की मांग की।
    इसी तरह महासंघ मांग करता है कि तहसील पच्छाद, रेणुका जी व उप-तहसील नारग में अतिरिक्त कानूनगो वृत बनाया जाए व इसके साथ-2 जिला सिरमौर के पटवार वृतों का पुनर्गठन किया जाए। उधर महासंघ ने म बैंकों द्वारा मांगे जाने वाले विभिन्न प्रकार के प्रमाण पत्र जो नियमों के अन्तर्गत नहीं आते उन्हें तुरन्त प्रभाव से बन्द किया जाए। (भारमुक्त प्रमाण-पत्र, कृष्ट- अकृष्ट, मौका रिपोर्ट। उधर महासंघ ने मांग करता है कि जिन मोहाल में Settlement हो चुका है वहां कैड ऑपरेटर उपलब्ध करवाने। प्रत्येक फील्ड कानूनगो को ETS मशीन के साथ-2 नए रिकोर्ड की सॉफ्ट कॉपी भी उपलब्ध करवाए जाए।
    महोदया महासंघ मांग करता है कि जिन मोहाल में Settlement हो रहा है उन मोहाल की सिर्फ मुसाबी ही तैयार की जा रही है उनके लट्टे / मोमी भी तैयार करवाए जाएं।
    महोदया महासंघ मांग करता है कि प्रत्येक पटवार-कानूनगो वृतों के लिए फर्नीचर उपलब्ध करवाया जाए तथा

    पुराने फर्नीचर के निष्पादन हेतु एक कमेटी का गठन उपमण्डलाधिकारी/ तहसील स्तर पर किया जाए।
    इसी तरह पटवारी कानूनगो के लम्बित बिजली के बिलों की One Time Settlement करवाई जाए ताकि नए बिजली के मीटर लगाए जा सके व कार्य सुचारु रूप से चलता रहे। इसी प्रत्येक पटवार-कानूनगो वृतों में स्टेशनरी उपलब्ध करवाई।
    महासंघ मांग करता है कि लघु सिंचाई गणना के लिए पटवारी एवं कानूनगो को अपना मोबाईल, प्रयोग करने हेतु जो राशि निर्धारित है उसे गणना से पहले दिया जाए।. महोदया महासंघ मांग करता है कि पटवारी-कानूनगो के चौंकीदारों / सेवादारों को SDM/Tehsil कार्यालय के कार्यभार से भार-मुक्त किया जाए। महोदया महासंघ मांग करता है कि प्रत्येक पटवार-कानूनगो वृतों में प्रिन्टर व ब्रॉडबैन्ड की सुविधा उपलब्ध करवाई जाए व मोबाईल भत्ता उपलब्ध करवाई जाए।
    महासंघ मांग करता है कि ACR’s समय पर सम्बन्धित अधिकारी द्वारा पूर्ण की जाए ताकि पदोन्नति के समय कर्मचारी को परेशानी का सामना ना करना पड़े। महासंघ मांग करता है कि चौकीदारों/सेवादारों के रिक्त पदों को भरा जाए। (सूचि सलंग्न है।)
    महासंघ मांग करता है कि प्रत्येक पटवार-कानूनगो कार्यालय में पीतल के पैमाने व जरीव उपलब्ध करवाए जाए।
    महोदया महासंघ मांग करता है कि जिला राजस्व अधिकारी व तहसील कार्यालय के कर्मचा
    महासंघ मांग करता है कि जिला स्तर पर दो दिवसीय पटवारी-कानूनगो खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जाए।
    बैठक में महासंघ के अध्यक्ष रजनीश शर्मा, मुख्य सलाहकार भगत सिंह, राज्य प्रतिनिधि विनोद तोमर , कोषाध्यक्ष प्रदीप शर्मा, कार्यालय सचिव दिनेश कुमार,राजेंद्र सिंह, प्रदीप शर्मा, प्रेस सचिव अंकुश शर्मा, अक्षय, पुनीत, हितेश, जगदीश शर्मा, कुंदन सिंह, अनिल, प्रिया, अनुराधा , अमित, विनय आदि सदस्य शामिल हुए

    …एलकेजी व युकेजी के वार्षिक उत्सव में नन्हे मुन्ने बच्चों ने दिखाई अपनी प्रतिभा…

    December 10, 2025

    …आंगनवाड़ी वर्कर यूनियन ने सराहां एसडीएम को दिया एक ज्ञापन..

    December 10, 2025

    ….पटवारी कानूनगो महासंघ ने उपायुक्त के साथ अपनी मांगों को लेकर बैठक की…..

    December 10, 2025

    ….दो माह से नहीं मिला करस्ना लैब कर्मचारियों का वेतन..

    December 10, 2025
    NewsOnFace
    Facebook X (Twitter) Instagram YouTube
    © 2025

    Type above and press Enter to search. Press Esc to cancel.