… 
नाहन : पथ परिवहन पेंशनर्ज कल्याण संगठन की एक बैठक बस स्टैंड में हुई।..इस बैठक में पेंशनर्ज ने समय पर पेंशन ना मिलने को लेकर रोष जताया। पेंशनर्ज ने कहां की उन्हें महीने की उम्र कितनी तारीख को पेंशन दी जाती है जब 1 तारीख को पेंशन मिलनी चाहिए। इस बैठक में मुख्य सलाहकार में नेन सिंह कोषाध्यक्ष गंगवीर सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मामचंद, सचिव कन्हैया लाल, मीडिया प्रभारी जय किशन आदि पेंशनर्ज मौजूद रहे।
