…. 
नाहन : राजगढ़ पुलिस ने यशवंत नगर में नाकाबंदी के दौरान एक पिकअप गाड़ी में से 161 बिरोजा के टीन बरामद किए हैं।.. गाड़ी में मौजूद दो व्यक्ति इसमें कोई भी परमिट पेश नहीं कर पाए थे। जानकारी के अनुसार पुलिस टीम पिक अप का नम्बर HP16A-4491 में से 161 बिरोजा के टीन बरामद किये। पुलिस ने इसमें चालक अनिल निवासी गांव बराड़ डा० रडुघाटी तह० राजगढ जिला सिरमौर व दूसरे व्यक्ति जतिन निवासी गांव शिलांजी डा० रडुघाटी तह० राजगढ के विरूद्ध पुलिस थाना राजगढ़ में धारा 303(2),3(5) BNS व SEC 41,42 IF ACT के अंतर्गत मामला दर्ज किया है।
