
नाहन : जिला मुख्यालय नाहन में लंबे समय से खस्ता हाल कोर्ट रोड सड़क का उद्धार होने वाला है।.. नगर परिषद नाहन उक्त सड़क का काम लोक निर्माण विभाग से काम करवा रही है।.. 22 लाख की लागत होने वाला यह कार्य लाइब्रेरी चौक से अदालत के मुख्य गेट तक किया जाएगा।… कोर्ट रोड सड़क में वर्तमान लोक निर्माण विभाग द्वारा लगाए गए ठेकेदार के कर्मचारी जुट गए हैं।.. अभी कोर्ट सड़क के गड्डो में मोटी बजरी बिछाई जा रही है।.. कोर्ट रोड सड़क के किनारे मौजूद खाली स्थान को मोटी बजरी से भरा जा रहा है, जिसे समतल करने के बाद इस पर तार कोल डाला जाएगा।.. खाली स्थान जुड़ जाने से सड़क चौड़ी हो जाएगी।…
