.
..
नाहन : जिला मुख्यालय नाहन इन दिनों बिजली बोर्ड के कर्मचारी बिल न जमा करने वाले उपभोक्ताओं के मीटर काट रहे हैं लेकिन यहां सबसे बड़ी समस्या यह आ रही है कि कुछ लोग बिजली बोर्ड के बड़े अधिकारियों को फोन करके अपने मीटर कटने से बचा रहे हैं।… जिसके चलते फील्ड स्टाफ सही तरीके से फील्ड में काम नहीं कर पा रहा है।….. शहर के दो मामलों में ऐसा हो चुका है।.. जिसमें मौके बिजली उपभोक्ता का मीटर काटने पहुंचे बिजली बोर्ड के फील्ड स्टाफ को उच्च अधिकारी द्वारा फोन कर रोका गया कि उनके मीटर नहीं काटने हैं।… इसके बाद फील्ड कर्मचारी अपना सा मुंह लेकर वापस आ गए।… यहां उच्च अधिकारियों को चाहिए की वे अपने फील्ड स्टाफ का साथ दें।.. अगर उच्च अधिकारियों को किसी अपने जानकर का मीटर काटने से रोकना है तो वह अपनी जेब से उक्त बिल का भुगतान कर दे। लेकिन वह ऐसा भी नहीं कर रहे हैं।..अगर इस तरह भाई भतीजाबाद को नहीं रोका गया तो बिजली बोर्ड निष्पक्ष तरीके से कैसे काम कर पाएगा।… बिजली बोर्ड के एक अधिकारी से इस बारे में बात की गई है। जिन्हें अपने सहयोगी अधिकारियों को समझने के लिए कहा गया है।… अब देखते हैं कि वह उन्हें कितना समझा पाते हैं।
