….
नाहन: एचआरटीसी में बतौर परिचालक तैनात नासिर अली ने आज अपने जन्म दिवस के अवसर पर ब्लड बैंक नाहन में रक्तदान किया है।.. नासिर अली ने बी पॉजिटिव रक्तदान किया है। उन्होंने l सभी लोगों से अपील की है कि वह अपने जन्म दिवस के अवसर पर रक्तदान कर महादान करें क्योंकि रक्तदान किसी का जीवन बचाता है।
