
नाहन: आगामी 17 नवंबर को ऐतिहासिक चौगान मैदान में जिला स्तरीय बास्केटबाल प्रतियोगिता ( सीनियर पुरुष व सीनियर महिला)का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ी बास्केटबॉल संघ के महासचिव राकेश चौहान के नंबर 70187-00017 कोच अभय कंवर के मोबाइल नंबर 94180-85731 पर संपर्क कर प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं।
