नाहन:
उपमंडल संगड़ाह के अन्तर्गत आने वाली चौकर पंचायत के गांव बांदल में सोमवार सांय घर में लगी आग की चपेट में आने से 65 वर्षीय हरी राम पुत्र मनसा राम की जान गई। हादसे का पता चलने के पर हालांकि ग्रामीणों ने अपने स्तर पर आग को बुझाने का प्रयास किया, मगर तब तक घर और खुद हरी राम बुरी तरह से जल चुके थे। ग्राम पंचायत चौकर पंचायत प्रधान शशि भूषण ने बताया कि, हरि राम गांव से कुछ दुरी पर अकेले घर में रहते थे। तहसीलदार नौहराधार विनोद कुमार ने बताया कि, मृतक के परिजनों को 25,000 हजार रुपये की फौरी राहत जारी की गई है और औपचारिकताएं पूरी होने पर नियमानुसार घर के नुकसान का मुआवजा भी जारी किया जाएगा। थाना प्रभारी संगड़ाह प्रीतम सिंह ने बताया कि, शव ज्यादा झुलसने के कारण पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज नाहन रेफर किया गया है। गौरतलब है कि, फायर स्टेशन अथवा चौकी न होने से उपमंडल संगड़ाह में पहले भी आग लगने की ऐसी घटनाएं सामने आ चुकी है।
