Close Menu
    Facebook X (Twitter) Instagram
    • होम
    • हिमाचल
    • सिरमौर
    • क्राइम
    • दुर्घटनाएं
    • राजनैतिक
    Thursday, January 15
    NewsOnFaceNewsOnFace
    • होम
    • हिमाचल
    • सिरमौर
    • क्राइम
    • दुर्घटनाएं
    • राजनैतिक
    NewsOnFaceNewsOnFace
    Home»सिरमौर»…सुक्खु सरकार ने तीन साल में तालाबंदी का विश्व रिकार्ड बनाया: डा. बिन्दल
    सिरमौर

    …सुक्खु सरकार ने तीन साल में तालाबंदी का विश्व रिकार्ड बनाया: डा. बिन्दल

    By Ajay DhimanJanuary 11, 2026
    Facebook Twitter WhatsApp

    नाहन:भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा. राजीव बिन्दल ने प्रदेश कांग्रेस सरकार पर जन विरोधी होने के गंभीर आरोप लगाये हैं। डा. बिन्दल ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने अपने 3 साल के शासन में सरकारी संस्थानों में तालाबंदी करने और एक भी नया विकास कार्य न करने का अजीब विश्व रिकार्ड बनाया है। कांग्रेस सरकार के कार्यकाल मे नाहन क्षेत्र में विकास कार्यों पर ग्रहण लगा हुआ है।
    डा. बिन्दल आज रविवार को नाहन विधानसभा क्षेत्र के बनकला पंचायत के नेहरला बूथ, सतीवाला पंचायत के जोगीबन आदि बूथों पर कार्यकर्ताओं की बैठकों को सम्बोधित कर रहे थे।
    *वर्ष 2017 से 2022, बनकला और सतीवाला पंचायत का स्वर्णिम कार्यकाल*
    भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि वर्ष 2017 से 2022 तक का भाजपा सरकार का कार्यकाल बनकलां और सतीवाला पंचायत के विकास के लिए स्वर्णिम कार्यकाल रहा। इन पांच सालों में इन पंचायतों में सड़क, पुल, पेयजल व अन्य जनसुविधाओं के रिकार्ड कार्य हुये। बनकला और सतीवाला पंचायत के विकास में लगी धनराशियों का सर्वाधिक हिस्सा केन्द्र की मोदी सरकार का व प्रदेश की भाजपा सरकार की देन है।
    *कांग्रेस कार्यकाल में बनकला और सतीवाला पंचायतों में विकास कार्य शून्य*
    भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि कांग्रेस कार्यकाल में कून से धौण की सड़क का निर्माण और नैहरला से रामा को जोड़ने का काम अधर में लटक गया। इसी प्रकार, मारकण्डा नदी पर स्थान-स्थान पर डैम लगाकर पानी को रोक कर सिंचाई के पानी की व्यवस्था करने का काम भी अधर में लटक हुआ है। मारकण्डा नदी की चौनेलाईजेशन का काम डूब गया, पीएचसी भवन निर्माण का नामोनिशान नहीं है, स्कूल भवनों का निर्माण जस का तस है। इस प्रकार इन दो पंचायतों में विकास कार्य शून्य हैं।
    *जब वर्ष 2013-14 में नाहन पांवटा साहिब सड़क दलदल में तब्दील हो गई थी’*
    भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने वर्ष 2013-14 के काल का स्मरण कराते हुए कहा कि बरसात में खजूरना से लेकर माता कटासन मंदिर तक नाहन-पांवटा साहिब सड़क पूरी तरह दलदल में तब्दील हो चुकी थी। सौ से अधिक घर मलबे की चपेट में आ चुके थे, ऐसे में हमने बहुत प्रयास करके सड़क की डीपीआर, एस्टीमेट बना कर केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार को भेजी। 44 करोड़ रुपये प्रदेश लोक निर्माण विभाग को उपलब्ध करवा कर, कालाआम से कटासन तक लगभग 100 पुलियां व बोहलियों में पुल लगवाया गया, परिणामस्वरूप सड़क आज तक बेहतर हालत में है।
    *कांग्रेस सरकार में सड़कों और पुलों के लिये किया संघर्ष, भूख हड़ताल भी की*
    डॉ. बिन्दल ने कहा कि उन्होंने कांग्रेस सरकार के दौरान पुलों एवं सड़कों के निर्माण के लिए बड़ा संघर्ष किया। बोहलियों से नाहन तक पद यात्रायें की, 3-3 दिन की भूख हड़तालें की। लम्बे संघर्षों के बाद 2017 और 2022 के मध्य बनकलां, गवाडो, रखनी के लिए पुल का निर्माण व हाईवे से बनकला -गवाडो-रखनी सड़क का निर्माण करवाया गया।
    मारकण्डा नदी पर ढिमकी का पुल लगा कर बहुत ही कठिनाई के साथ सड़क का निर्माण किया गया व आखिर में कून नैहरला सड़क पर 2-2 पुल लगा कर गुरूद्वारा साहब से बड़ी मशक्कत के बाद सड़क का निर्माण किया गया। सतीवाला पंचायत को पक्की सड़कों का जाल बिछा कर जोड़ा गया।
    *बनकला पीएचसी वरदान सिद्ध हुई*
    डॉ. बिन्दल ने कहा कि भाजपा सरकार में बनकला पंचायत में पीएचसी का बनाना अपने आप में बड़ी उपलब्धि थी। एक करोड़ पीएचसी भवन के लिए स्वीकृत करवाकर चिकित्सक और अन्य स्टाफ बिठाकर जनता को स्वास्थ्य सुविधायं उपलब्ध करवाई। पंचायत में अनेक पेयजल योजनाओं का, सामुदायिक भवनों का, स्कूल भवनों का निर्माण भी किया गया।
    डॉ. बिन्दल ने आरोप लगाया कि झूठी गारंटियों के दम पर सत्ता में आई कांग्रेस सरकार व कांग्रेस के विधायक केवल जनता को बहलाने-फुसलाने व झूठ की राजनीति में मशगूल है। मारकण्डा नदी पर खजूरना पुल के लगभग 30 करोड़ रुपये वर्ष 2021-22 में स्वीकृत करवा कर कार्य प्रारम्भ कर दिया गया था। मुख्य कार्य नदी में पिल्लर लगाने का पूर्ण हो गया था, इस कार्य को 3 साल तक जानबूझ कर लटकाया गया और जनता के रोष को देखते हुए राजनीति करने के लिए अब कार्य को किया जा रहा है। .0.

    . नाहन में हुई हिमाचल पथ परिवहन कल्याण संगठन की बैठक..28 जनवरी तक मांगे पूरी नहीं हुई तो होगा विरोध प्रदर्शन…

    January 15, 2026

    ….युवाओं के साथ कांग्रेस ने की वायदा खिलाफी: राकेश गर्ग

    January 14, 2026

    ….नगर परिषद व पशुपालन विभाग की टीम ने सूअर पालकों के पशुओ की जांच की…

    January 12, 2026

    …सुक्खु सरकार ने तीन साल में तालाबंदी का विश्व रिकार्ड बनाया: डा. बिन्दल

    January 11, 2026
    NewsOnFace
    Facebook X (Twitter) Instagram YouTube
    © 2026

    Type above and press Enter to search. Press Esc to cancel.