..
नाहन: हिमाचल पथ परिवहन कल्याण संगठन की मासिक बैठक इकाई अध्यक्ष से दलगंज व प्रधान गुरुदत्त सचिव कन्हैया लाल की अध्यक्षता में हुई।.. इस बैठक में बताया गया की हाल ही में प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक निगम प्रशासन के साथ हुई थी। जिसमें पेंशनर्ज की मांगों पर कोई भी गौर नहीं किया गया।.. यहां पेंशनर्ज की पेंशन समय पर ना मिलना, मेडिकल व डीए की किस्तों का भुगतान ना होना है। बैठक में कहा गया आगामी 28 जनवरी तक निगम द्वारा पेंशनर्स मांगों को पूरा नहीं किया गया तो पेंशनर्ज बड़ी संख्या में विरोध प्रदर्शन करेंगे इसके लिए निगम प्रशासन नहीं जिम्मेदार होगा।
