…जानकारी न होने से लोग हो रहे परेशान…
नाहन: जिला मुख्यालय नाहन में स्थित तहसीलदार ऑफिस भवन को तोड़कर नई बिल्डिंग बनाई जाएगी। जिसके चलते तहसील ऑफिस पुराने बीडीओं ऑफिस में शिफ्ट करने का कार्य चल हुआ है। तहसील के कर्मचारी ऑफिस का सामान पुराने बीडियो ऑफिस में शिफ्ट करने में जुटे हुए हैं।..पुराना वीडियो ऑफिस यशवंत चौक से बिजली बोर्ड के कार्यालय से होते हुए आगे कुछ दूरी पर स्थित है।..उधर तहसील कार्यालय द्वारा कोई भी सूचना तहसील कार्यालय में नहीं लगाई गई है जिसके कारण यहां आने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उधर तहसीलदार उपेंद्र ने बताया कि कल से बीडियो ऑफिस में ऑफिस में सेवा शुरू शुरू हो जाएगी । उधर इसी तरह जमीन जमीन संबंधित मामलों की पेशियां 18 अप्रैल से लगेगी ।