..खतरे को न्योता दे रही खम्बो में..उलझी पड़ी टेलीफोन फाइबर की तारे..
कई जगह हो चुके हैं हादसे से
नाहन: जिला मुख्यालय नाहन तारों के जाल में फंसा हुआ हैं।जी हां नाहन में हर खंबे गली मोहल्ले में केबल, फाइबर की तारे उलझी हुई पड़ी है। इन उलझी हुई तारों के झुरमुट में बिजली की तारे सस्ती रहती है जिसमें पार्किंग होने के बाद यह सारी तारे विशाल आगजनी में तब्दील हो जाती है कुछ दिनों पहले कुमार गली में इस तरह का हादसा हो गया था।
जिसमें सारी केबल की फाइबर की पहले जल गई थी। उससे कुछ समय पहले तेली मोहल्ले में भी इसी तरह पहले जल चुकी हैं। शहर की गली मोहल्ले में के केबल,फाइबर वाले सही तरीके से तारे को नहीं बिछाते हैं जिसके चलतेइस तरह के हाथ से हो रहे हैं। कई जगह यहां केवल की तारे फंदे बनकर भी लटकी रहती हैं। जिसकी चपेट में आकर कोई भी हादसे का शिकार हो सकता है। जिला प्रशासन व नगर परिषद द्वारा
कोई भी एक्शन नहीं लिया गया है। वार्ड नंबर की 8 की पार्षद मनजीत सिंह मनजीत सैनी ने इस मुद्दे को हाउस में रखा हैं। बहरहाल अब देखते हैं कि नगर परिषद इसमें क्या एक्शन लेती है।