…
सड़क के बीच में होती है लोडिंग..
नाहन: जिला मुख्यालय नाहन के कच्चा टैंक में दोनों और पार्किंग होने जा रही है। जिसके चलते यहां यातायात व्यवस्था दुरुस्त नहीं हो पाई है। कच्चा टैंक से आर्मी एरिया को आर्मी के बड़े-बड़े ट्रक होकr जाते हैं लेकिन दोनों और वाहनों की पार्किंग होने के चलते बड़े ट्रकों को निकालने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस कारण यहां जाम भी लगा रहता है। उधर इसी तरह जामा मस्जिद के समीप सड़क के बीच में भवन की सरिया की लोडिंग जारी रहती है जिसके कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस पर पुलिस द्वारा कोई शिकंजा नहीं कसा जा रहा है।