नाहन: शहर के दिल्ली गेट के समीप आज शराब के नशे में धूत नेपाली व्यक्ति ने अपनी पत्नी को किसी बात को लेकर पीटा। इस दौरान उनका बच्चा भी काफी रोया था जो महिला के साथ था। इस बीच लोगों ने काफी बीच बचाव किया और मौके पर यातायात पुलिस कर्मी ने उसे समझाया। इसके बाद शराबी नेपाली व्यक्ति शांत हो अपने घर को गया। पुलिस कर्मी द्वारा महिला को एक थाने का नंबर भी दिया गया कि अगर वह तंग करता है तो वह फोन करें।