… जिसका कुत्ता है वह प्राप्त करें
नाहन: शहर के कच्चा टैंक में 3 दिन पहले दो युवको विक्की धीमान व आसीम मिर्जा को लैब्राडोर नस्ल का एक घायल कुत्ता मिला है। जिसके पंजे में फ्रैक्चर है। दोनों युवक घायल कुत्ते की सेवा में जुटे हैं। यह कुत्ता उन्हें तीन दिन पहले घायल अवस्था में कच्चा टैंक के पास मिला । इस स्थान पर और लोग भी थे लेकिन विक्की और आसीम ही इस कुत्ते की मदद के लिए आगे आए। दोनों युवक इस कुत्ते की सेवा में जुटे हैं। यह दोनों युवक कुत्ते की पूरी देखभाल कर रहे हैं आज भी वे कुत्ते को अस्पताल से चेकअप करवाने लाए थे। दोनों युवाओं ने कुत्ते के मालिक से अपील की है कि वह अपने कुत्ते को ले जाए। इसके लिए वे असीम मिर्जा के फोन नंबर 82190-42803 पर संपर्क करें सकते हैं। बहरहाल लैब्राडोर नस्ल का यह कुत्ता काफी समझदार है। जिसे दो दिनों में ही दोनों युगों से काफी प्यार हो गया है। और वहां उनका कहना भी मानता है। दोनों युवक चाहते हैं कि उनके मालिक उसे कुत्ते को ले जाए