….तोड़ तुड़ाई से भवन को पूरी तरह खतरा…
सब्जी मंडी मे पानी व अन्य समस्याओं का नहीं हुआ हल..
नाहन: नाहन सब्जी मंडी में तीसरी रास्ते के लिए ठेकेदार द्वारा विश्रामगृह की दीवार तोड़ दी गई है। जिसका सभी आड़तियों ने विरोध किया है। उन्होंने कहा कि इस कार्रवाई से भवन को खतरा है जिसे तुरंत मौके पर रोका जाना चाहिए। सब्जी मंडी के आड़तियों द्वारा आज कृषि उपज सब्जी मंडी समिति के अध्यक्ष को एक पत्र दिया गया है। जिसमें सब्जी मंडी में इस तीसरे रास्ते के कार्य को तुरंत प्रभाव से रोके जाने की मांग की है। यहां आड़तियों ने बताया कि कार्यालय के दो रास्ते हैं, जबकि विग्राम गृह के लिए एक रास्ता है। इसी तरह विश्राम गृह के लिए जो रास्ता 2001 और 2008 में बना था उसी रास्ते को प्रयोग करने के आदेश दिए जाएं। उधर सब्जी मंडी में अन्य की समस्या जिसमें पीने के पानी व अन्य सुविधा है जिनका अभी तक कोई भी निराकरण नहीं हुआ है। यहां आड़तियों में तेजिंदर पाल, धन प्रकाश,नितिन, सूरज, रमेश, राजेंद्र, लतीफ, लियाकत, बलवीर सैनी,श्याम सिंह, बलबीर सैनी, कैलाश नाथ, श्याम सिंह, बलबीर आदि ने इसका पुरजोर विरोध किया है। उधर उपज सब्जी मंडी के अध्यक्ष सीता राम शर्मा ने कहा है कि उन्हें इस बारे कुछ पता नहीं है।