..कोलंबिया के ड्रग माफिया डॉन प्लेटा ओ प्लामो को मानता था अपना आदर्श वासु..
नाहन: सिरमौर पुलिस की टीम ने वाल्मीकि मोहल्ला से जिस युवक सम्राट ऊर्फ वासु को गिरफ्तार किया है वह कोलंबिया के ड्रग माफिया प्लेटा ओ प्लामो को अपना आदर्श मानता था। …प्रस्तुत तस्वीर उसके घर से भी बरामद की हैँ, जोकि प्लेटा ओ प्लामो की हैँ।1980- 90 का विश्व का सबसे शक्तिशाली एक ड्रग्स माफिया था। जिसने ड्रग्स का कारोबार कर काफी धन कमाया था और एक अमीर व्यक्ति था।…
…वासु ने अपने घर को किले की तरह बनाया हुआ है पुलिस अधीक्षक..
पुलिस अधीक्षक रमन मीणा ने पत्रकार से बातचीत में कहा कि सम्राट चौहान उर्फ वासु ने अपने घर को एक किले की तरह बनाया हुआ था है जिसमें वासु ने सीसीटीवी कैमरे लगाए हुए थे जिसके कारण दो मर्तबा पुलिस उसे दबोचने में नाकाम रहिए क्योंकि वासु ने सारा नशे का सामान शौचालय से बहा दिया था।.. लेकिन इस बार पुलिस की टीम के आगे उसका शातिर दिमाग़ फेल हो गया।..