… मसाल यात्रा से हुआ बूढ़ी दिवाली का आगाज…
नाहन: प्राचीन परंपराओं वह हाटी पूराने रिती रिवाजों मे आधारित बूढी दिवाली हिमाचल प्रदेश के गिरिपार क्षेत्र में धूमधाम से मनाई गई। शिलाई नाया पन्जोड के नाया गाव के 4- 5 गांव तान्दियो कफेनू कूकडेच नाया ठोठा में इस दौरान गिरि पार्क के लोगों में त्योहार को लेकर अलग ही उत्साह देखने को मिला । जिला सिरमौर के गिरीपार क्षेत्र में भगवान राम की आने की सूचना करीब एक महीने बाद पहुंची थी जिसके चलते बूढ़ी दिवाली यहां एक महीने बाद मनाई जाती है। बूढ़ी दिवाली के अवसर पर जिला सिरमौर कि संस्कृति देखने को मिलती है। इसमें जहां पारंपरिक व्यंजनों की धूम रहती है। वही इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी धूम रहती है। वीरवार को सुबह तड़के 4बजे स्थानीय लोगों द्वारा मसाल यात्रा निकाली गई। आज दिनभर गिरीपार में पहाड़ी नृत्य व अन्य कार्यक्रमों का दौर चला रहा, जिसको स्थानीय ग्रामीणों ने आपसी भाईचारे के साथ मनाया।