नाहन: भीम आर्मी एकता मिशन ने आज पुलिस अधीक्षक रमन मीणा को एक ज्ञापन दिया। इस ज्ञापन में उन्होंने बताया कि बाबा भीमराव अंबेडकर की जयंती के शिलाई के धाड़मा गांव में सामान्य वर्ग के कुछ लोगों ने उनके कार्यक्रम में खलल डाला और उनके तंबू को उखाड़ दिया और प्रोग्राम को होने नहीं दिया। और उधर पुलिस थाना पुरुवाला ने भी इसमें उचित कार्रवाई नहीं की है। उधर भीम आर्मी के कार्यकर्ता सुरेंद्र शर्मा को भी परेशान किया जा रहा है। भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष रवि कुमार ने बताए कि अगर इसमें उचित कार्रवाई नहीं की गई तो वह पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर ही धरना प्रदर्शन करेंगे।इस मौके पर जिला अध्यक्ष विपिन कुमार, उपाध्यक्ष सनी सिंह, सुरेंद्र धर्मा, डॉ सुनील, धनीराम, राजेश आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।