L
नाहन: युवा वर्ग व किशोर वर्ग में बढ़ते नशे की लत के मध्य नजर पुलिस अधीक्षक अधीक्षक रमन मीणा ने आज शमशेर वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला विद्यार्थियों को नशे के प्रति जागरूक किया। पुलिस अधीक्षक ने विद्यार्थियों को नशे की लत से दूर रहने अपील की। उन्होंने कहा कि आप अपनी दोस्ती अच्छे बच्चों के साथ रखे हैं ऐसे युवाओं के साथ ना करें जो नशे की गिरफ्त में है। और कहां की आप लोग गुस्से में अच्छा नागरिक और अच्छा ऑफिसर बनने के टारगेट को लेकर पढ़ाई करें । उत्तर पुलिस अधीक्षक ने चीन का उदाहरण देते हुए कहा कि चीन में पहले में बाहरी देश से अफीम आया करती थी। लेकिन वहां के लोगों ने अफीम का त्याग कर दिया। अब वहां पर कोई भी नशे की लत में नहीं है। इसी तरह हम भी अगर नशा करना छोड़ दे तो नशा माफिया अपने आप ही खत्म हो जाएगा। इस मौके पर शमशेर स्कूल के प्रधानाचार्य राजकुमार पर्यावरण समिति के अध्यक्ष सुरेश जोशी आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।