नाहन: भारत तिब्बत सीमा पुलिस में बतौर निरीक्षक कार्यरत हितेंद्र सिंह कश्यप 60 वर्ष की आयु में सेवानिवृत हो गए हैं। हितेंद्र सिंह कश्यप ने भारत तिब्बत सीमा पुलिस में 40 साल 11 महीने 29 दिन अपनी सेवा दी। सेवा विभिन्न क्षेत्रों में दी है।.. हितेंद्र सिंह कश्यप ने हिमाचल कुल्लू, किन्नौर, जम्मू कश्मीर, लेह लद्दाख उत्तराखंड जोशीमठ, मसूरी, देहरादून, नॉर्थ ईस्ट, चीन बॉर्डर पर अपनी सेवा दी है उन्होंने अपनी अंतिम सेवा रामगढ़ पंचकूला में दी।..2 मई 1983 में बतौर सिपाही भर्ती हुए हितेंद्र सिंह कश्यप 1989 में लांस नायक, 1990 को नायक 1995 को हवलदार, 2008 में सब इंस्पेक्टर 2011 में इंस्पेक्टर बने आज 40 साल बाद वह अपनी सेवा देकर वापस घर लौटे हैं। हितेंद्र सिंह के घर में खुशी की लहर है। हितेंदर तेंद्र सिंह कश्यप के परिवार में उनकी पत्नी कुसुम, बेटी शिवानी बेटा आशीष पिता की सेवानिवृत्ति से से वे बहुत खुश है। हितेंद्र सिंह की बेटी शिवानी की शादी नेवी ऑफिसर के साथ हुई है। जबकि बेटा आशीष पंचायत ऑफिस में सेक्रेटरी के पद पर तैनात है। हितेंद्र सिंह कश्यप ने बताया कि उन्होंने अभी डिसाइड नहीं किया है कि वह आगे क्या करेगे। लेकिन अभी वह अपने दोस्त दोस्त रिश्तेदारों से मिलेंगे।