नाहन: जिला सिरमौर के पांवटा साहिब के अंतर्गत भरोग बनेडी पंचायत पंचायत निवासी प्रेम सिंह उम्र 47 वर्ष की दोनों किडनिया फेल हो चुकी है पिछले 1 साल से वे उपचारधीन है। नाहन हॉस्पिटल से अपना डायलिसिस करवा रहा है। प्रेम सिंह अपने परिवार में एकमात्र कमाने वाला व्यक्ति है। उसके बाद उसके परिवार में अब दुख का साया मंडरा गया है। करमचंद के परिवार में उसकी पत्नि तीन बेटियां एक बेटा बूढी माँ है।.. इस समय करमचंद के परिवार की स्थिति काफी दयनीय है वह बीपीएल परिवार से संबंध रखता है और इस समय घर का परिवार पोषण करने में उन्हें काफी परेशानी आ रही है। वे प्रेम सिंह रोजाना अपने घर से नाहन डायलिसिस करवाने नहीं आ सकते इसलिए वे हिंदू आश्रम नाहन में 10 नंबर कमरे में अपनी पत्नी इंद्रावती के साथ रहते हैं। उन्हें काफी दिक्कत का सामना आना पड़ रहा है। इंद्रावती अपने पति की सेवा में पूरी तरह जुटी हुई है और अपने पति को बचाने व परिवार को लेकर वह काफी चिंता में है।…. आप लोग उक्त किडनी पेशेंट की मदद करने के लिए आगे आए। जिससे किडनी पेशेंट का परिवार का खर्चा पूरा हो सके और आपको पुण्य लगे।
…. उनकी मदद के लिए..
गूगल पैय मोबाइल नंबर…
… 8580513881
एसबीआई अकाउंट नंबर
32347017048
IfSC code SBIN0006784