… कुछ गाड़ियां पासिंग के इंतजार में..
नाहन: नगर परिषद का शव वाहन पिछले लम्बे समय से खराब पड़ा है जिसके कारण शव ले जाने के लिए लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है उन्हें अपना निजी वाहन करना पड़ रहा है।.. आज भी शहर में दो मृत्यु के मामलों में शव वाहन की सेवा नहीं ली जा सकी। और लोगों को अपना निजी वाहन करके ही शव को श्मशान घाट तक ले जाना पड़ा। यहां जानकारी के अनुसार लम्बे समय से खराब पड़ा है और अभी तक ठीक नहीं हुआ है और इस शव वाहन की पासिंग भी होनी बाकी है।… उधर शहर में तीन कूड़े के टेंपो भी खराब पड़े हैं इनकी भी पासिंग होनी बाकी है। इसी कारण शहर में सफाई व्यवस्था चरमरा गई है। और शहर में कूड़ा उठाने वाली गाड़ियों की कमी है और कारण समय पर कूड़ा नहीं उठ पा रहा है।… नगर परिषद द्वारा गाड़ियों की व्यवस्था बनाए जाने के लिए सुस्त रवैया अपनाया जा रहा है जो कि सामने है।