… मरी मछलियों का तालाब के किनारे लगाया गया ढेर
नाहन: ऐतिहासिक रानीताल बाग में आज काफी संख्या में मछलियां मरी है। यहां कामगारों द्वारा दोपहर में मछलियों को निकाल रानीताल के समीप ही सड़क पर रख दिया गया। जिसके कारण यहां गंदी बदबू का आलम हो गया। इसके कारण घूमने आए लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।.. बताया गया कि कालीस्थान तालाब की साफ सफाई की जा रही है वहीं से मछलियां यहां लाई गई थी उनमें से ही यह मछलियां मरी है। यह मछलियां अनुकूलित वातावरण न होने के कारण मर रही है यहां रानीताल में आए घूमने आए लोगों ने कहां की मछली को रानीताल से बाहर रखा जाना चाहिए था। इसी तरह तालाब में मरी मछलियां देखी जा सकती है जिनके कारण भी बदबू फैल रही है।.. उधर अन्य जानकारी के अनुसार यह सिलसिला पिछले दो दिन से चला हुआ है और मछलियां इसी तरह मर रही हैं।