नाहन: नाहन मेडिकल कॉलेज को जाने वाले 2 गड्डे परेशानी का सबब बने हुए हैं इन गड्डो को भरने का कोई प्रयास नहीं किया गया है। जिसके कारण आए दिन यहां पर मरीजो व तिमारदारो को परेशानी का सामना करना पड़ता है। जानकारी के अनुसार पहला गड्डा सर्किट हाउस के समीप जबकि दूसरा गड्डा नाहन मेडिकल कॉलेज के समीप है। गड्ढे के साथ यह सड़के भी खस्ताहाल पड़ी है। प्रस्तुत फोटो में आप सड़क की हालत देख सकते।… इन खस्ता खाल सड़क से जब बाहर का कोई व्यक्ति नाहन मेडिकल कॉलेज जाता है तो कहता है कि मैं नहा मेडिकल कॉलेज जा रहा हूं जब सड़क का हाल ऐसा है तो अंदर क्या होगा।….. नाहन मेडिकल कॉलेज की सड़क हो या आम सड़क जब नेताओं की मर्जी होती है तो सड़क बनती है नहीं तो सड़को पर आम आदमी ठोकरें खाता रहता है।