नाहन: जिला मुख्यालय नाहन में मंगलवार रात्रि 11:00 बजे छह कट लगने के बाद डेढ़ घंटे तक बिजली आपूर्ति पूरी तरह तप रही। जिसके कारण लोगों को भीषण गर्मी में परेशानी का सामना करना पड़ा। रात को लोग गर्मी से निजात पाने के लिए अपनी छत पर भी गए। जहां उन्हें मच्छरों के साथ द्वंद युद्ध करना पड़ा। गौर हो कि विगत 6 मई को शटडाउन किया गया था उसके बाद भी इस तरह की परेशानी आना हैंरानी की बात है। उधर सुबह के समय शहर में लगातार बिजली के कट रहे। बिजली विभाग के अनुसार विगत रात्रि सतीवाला में बिजली गिरी नगर की 33केवी लाईन में फाल्ट आना था।… उधर आज कच्चाटेंक में बिजली का बॉक्स जल गया जिसके कारण शहर में कुछ हिस्सों में बिजली की आपूर्ति बंद रही। यहां बताया गया कि बिजली का अधिक लोड के चलते यह समस्या आ रही है।