नाहन: शहर के कन्या प्राथमिक पाठशाला की दीवारों में दरारे आ चुकी है । यह दीवारे कभी भी गिरकर एक बड़े हादसे को जन्म दे सकती है। प्रस्तुत फोटो में आप खस्ताहाल दीवारे देख सकते हैं कि जिनमें दरारे है। इन दीवारों को दुरुस्त करने के लिए स्कूल प्रशासन द्वारा कोई कदम नहीं उठाया गया है। गौर हो की रोजाना इस मार्ग से रोजाना हजारों की संख्या में लोगों का आना-जाना लगा रहता है। यहां जहां कन्या प्राथमिक स्कूल के छोटे मासूम बच्चे हैं वही कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला की छात्राएं जो इस दीवार से होकर गुजरती हैं। इसमें एक दीवार प्राथमिक स्कूल के गेट के बिल्कुल साथ लगती है जो जिसमें दरार पड़ी हुई है। जबकि अन्य दीवारों में भी दरारे है वह कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के गेट के सामने है। बच्चों की हिफाजत करने को लेकर जिला प्रशासन व स्कूल प्रशासन को उचित कदम उठाना होगा जिससे कोई बच्चा इस हादसे का शिकार ना हो सके।