नाहन: जिला मुख्यालय नाहन के आसपास के क्षेत्र में आगजनी की घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज ताजी आगजनी की घटना खजूरना पुल के पीछे मोड़ पर जंगल में घटित हुई।..यहां मौके पर सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ी पहुंच गई और उन्होंने जंगल को बचाने का कार्य शुरू कर दिया। करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद दमकल विभाग के कर्मचारियों ने आग पर काबू पा लिया।.. यह आग जंगल में सुखी झाड़ियां से होती हुई जंगल में जा लगी थी जिसमें काफी पेड़ झुलस गए थे। दमकल विभाग की इस टीम में प्रशामक जोगिंदर सिंह, विजय कुमार, प्रेम सिंह, चालाक गृह रक्षक असलम मोहम्मद मौजूद रहे।