नाहन: सिरमौर पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम नशे के व्यापार पर अंकुश लगाने के लिए पूरी तरह से जुटी हुई है। इस ताजा कड़ी में सिरमौर पुलिस की टीम ने नाहन पंचायत के तहत जलापड़ी के तीन युवको के पास से 24 ग्राम चिट्टा पकड़ उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार पुलिस ने जलापड़ी में स्थानीय निवासी वीर विक्रम, शिवम रमौल नोनी का बाग, रवि ठाकुर निवासी संगडाह के कब्जे से 24 ग्राम चिट्टा बरामद कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।.. पुलिस ने इस मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।