नाहन: उपायुक्त आरके गौतम ने कहा कि जिला सिरमौर के 5 विधानसभा क्षेत्रों में 8 दिसंबर को मतगणना शुरू की जाएगी। उन्होंने कहा कि मतगणना पूरी सुरक्षा से की जाएगी। इसमें 3 चरणों में मतदान के अंदर तक सुरक्षा रखी गई है जिसमें सेंट्र, मिडिल व आउटडोर की व्यवस्था की गई है 100 मीटर के दायरे जहां मतगणना होनी है वहां केवल काउंटिंग एजेंट, काउंटिंग ऑब्जेर्वर ही अलाउड होगा। उपायुक्त ने बताया कि आम जनता मतगणना व से जुड़ी सभी जानकारियां ऑनलाइन प्राप्त कर सके कि जिसकी व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा कि मतदान हो जाने के बाद पुलिस की टीम विजेता उम्मीदवार के साथ विजय जुलूस में जाएगी। इसी तरह मतदान केंद्र में किसी प्रकार का हुड़दंग करने वाले को बाहर निकाला जाएगा और उसके खिलाफ एफ आई आर दर्ज की जाएगी। उपायुक्त ने कहा कि मतदान के अंदर में किसी का भी मोबाइल अलाउड नहीं होगा 100 मीटर के दायरे में कोई भी व्यक्ति मोबाइल लेकर नहीं जा सकेगा। यहां तक कि मीडिया को भी इसके लिए मंजूरी नहीं दी गई है। मीडिया को फुटेज और वीडियो सरकारी तौर पर उपलब्ध करवाई जाएगी। मीडिया के लिए काउंटिंग रूम के बाहर मीडिया सेंटर का प्रबंध किया गया है जिसमें इंटरनेट कंप्यूटर की सुविधा होगी। उपायुक्त ने बताया कि 7 दिसंबर को जिला परिषद भवन में मतगणना को लेकर एक रिहर्सल भी की जाएगी।