नाहन: स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों को जल जनित रोग के बारे में जानकारी दी जाती हैं, ताकि लोग पीलिया मलेरिया अन्य जल जनित रोगों से बच सके। लेकिन आप देख सकते हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय के ऊपर दो टंकियां पिछले लम्बे समय खाली ढक्क्न के है।..लेकिन इन टांकियों पर ढक्कन लगाने के लिए कोई भी प्रयास नहीं किया गया है जिसके चलते इन टंकियां पर बंदर डुबकिया लगाते हैं और यह गंदा पानी ऑफिस में पीने व अन्य कार्यों के लिए प्रयोग किया जाता है।.. उधर इसी तरह सीएमओ ऑफिस कार्यालय के इर्द गिर्द झाड़ियां का झुरमुट है जिसे काटने का भी कोई प्रयास नहीं किया जाता है इसी तरह पुरानी गाड़ियों के आसपास कूड़े के देर भी पड़े हैं जिन्हें साफ नहीं किया जाता है।