नाहन: कुछ दिन पूर्व लापता हुए 16 वर्षीय समीर अली निवासी राम कुंडी को कच्चा टैंक पुलिस ने किन्नौर जिला के रिकांगपियो से ढूंढ निकाला है। कच्चा टैंक पुलिस के अनुसार उनके पास 3 तारीख को समीर अली के गुम होने की सूचना आई थी जिसके बाद वह समीर की तलाश में जुट गए थे। इस दौरान उन्हें तपतीश में पता चला कि समीर नाहन से शिमला अपने दोस्त के पास गया। जहां से वह उसके साथ रिकांगपिओ गया।..पुलिस ने समीर के दोस्त का मोबाइल नंबर कहीं से लिया। जिसे साइबर सेल द्वारा ट्रैकिंग पर लगाया। मोबाइल लोकेशन के आधार आधार पर उसका पता लगा और पुलिस ने समीर अली को रिकांगपियों से ढूंढ निकाला।.. इस दौरान पुलिस की टीम में मुख्य आरक्षी धर्मदास, महिला आरक्षी अंजलि मौजूद रहे।.. समीर अली के माता-पिता भी टीम के साथ गए थे। समीर के माता-पिता मोहम्मद अली वह शहनाज बेगम ने कच्चा टैंक पुलिस का अभार जताया है।..