नाहन: पुलिस थाना सदर नाहन के अंतर्गत रामाधौन रोड पर ठंडा नाला के साथ जंगल में मिली लाशों की पहचान उनके परिवारजनों द्वारा कर ली गई है, तथा दोनों मृतक नाबालिग हैं और पांवटा साहिब क्षेत्र के रहने वाले पाए गए हैं । गौरतलब है कि लडकी की गुमशुदगी के सम्बन्ध में पुलिस थाना माजरा में अभियाेग संख्या 98 /24, दिनाँक 06-06-2024, निम्नधारा 363 IPC पंजीकृत किया गया था, जो अभियोग पुलिस थाना माजरा में अन्वेष्णाधीन है । उपरोक्त दोनों मृतकों के शवों का postmortem डॉ० वाई० एस० परमार मेडिकल कॉलेज नाहन में करवाया जा रहा है और post-mortem के उपरान्त शवों को अंतिम संस्कार हेतु उनके परिवारजनों को सौंप दिया जायेगा । मामले में आगामी अन्वेषण जारी है।