नाहन: शहर के यशवंत चौक के समीप निजी बैंक में बतौर सुरक्षा कर्मी तैनात संजीव ठाकुर (आशु)ने विगत रात्रि एक खुली शॉप का शेटर बंद कर उसकी रखवाली की है। संजीव ठाकुर ने एक आदर्श सुरक्षाकर्मी का परिचय दिया है। और बताया है कि एक सुरक्षा कर्मी अपने ऑफिस तक नहीं बल्कि उसकी सुरक्षा का दायित्व पूरे एरिया तक होता है। बहरहाल जानकारी के अनुसार माल रोड पर एक दुकान का मालिक किसी कारणवश अपनी दुकान खुली छोड़कर घर चला गया था। जब संजीव ठाकुर ने यह दुकान 10:00 बजे खुली देखी तो दुकान के अंदर कोई नहीं था। संजीव ठाकुर ने इसके बाद दुकान का शेटर बंद कर दिया। और बैंक के साथ-साथ दुकान पर भी नजरे रखी ।..संजीव ठाकुर जैसे जन विरलय ही मिलते हैं जो इस तरह से बिना स्वार्थ सेवा में जुटे रहते हैं। दुकानदार हिमांशु ने संजीव ठाकुर का बहुत अभार जताया है। उन्होंने बताया कि उन्हें इमरजेंसी में कहीं जाना पड़ा था।